लखनऊ। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री आजम खां ने एक तूफान मचाने वाला बयान दिया है। आजम खां ने अपने ताजा बयान में आरएसएस को समलैंगिक संस्था बताया है। आजम खां ने कहा कि समलैंगिक संबंधों के कारण ही संघ के लोग शादी नहीं करते हैं।
वहीं आजम खां के इस बयान पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आजम खां अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें पागलखाने में भर्ती करा देना चाहिए।