लखनऊ। अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता आजम खान के एक बयान से बवाल मच गया है। यूपी के कुशीनगर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने चैनल मालिकों की तुलना कसाई की दुकान के सामने खड़े कुत्तों से की।
शब्दों की मर्यादा को लांघते हुए आजम खान ने कहा कि मीडिया ने देश का सत्यानाश किया है। मीडिया सावन की अंधी है जिसे हर तरफ हरियाली ही दिखती है। आजम खान ने चैनल मालिकों की तुलना कसाई की दुकान के सामने खड़े कुत्तों से करते हुए भीड़ से भी हामी भरवाई। आजम खान के इस बयान का स्थानीय स्तर पर विरोध शुरू हो गया है।