नई दिल्ली। रामजस कॉलेज विवाद को लेकर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र अवाना खुलेआम एक महिला शिक्षक (जो डीन भी है) को बुरी तरह धमका रहा है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। लोग सत्येंद्र अवाना की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
देश के जाने-माने पत्रकार, जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी ने यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा है.. “यह वीडियो वाट्सऐप पर एक मित्र ने भेजा है। संस्कारों की बात करने वाले छात्र संगठन एबीवीपी के नेता की अपने गुरुजन (जिनमें सामने डीन हैं) के साथ धमकी भरा बरताव और भद्दी भाषा देखिए। और भी शर्मनाक मुद्रा में पेश है क़ानून-व्यवस्था की ज़िम्मेदार राजनाथ सिंह की दिल्ली पुलिस, नितांत मूक-दर्शक – जैसे कानों में रुई ठुंसी हो, आँखों पर पट्टी बंधी हो।”