रामपुर से लेकर लखनऊ तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जनचर्चा है कि गिरफ्तारी के डर से पूर्व मंत्री आजम खान अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला के साथ एकाएक भूमिगत हो गए हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि फिर से कई मुकदमे अपने खिलाफ दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के डर से बाप-बेटे सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। हार्ट अटैक के कारण दिल्ली में इलाज के बाद आजम खान के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दोनों कहां हैं परिजन और करीबी ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
रामपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक आजम खान 23 सितंबर तक दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने वहां से अपने सुरक्षा कर्मियों को वापस भेज दिया। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत तीन गनर मिले थे। इसके साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी 22 सितंबर को ही अपना गनर छोड़ दिया था। गनर ने पुलिस लाइन में आमद भी करा दी। उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अगर आजम खान और अब्दुल्ला आजम अपनी सुरक्षा वापस मांगेंगे तो उन्हे मुहैया करा दी जाएगी।