लखनऊ। लखनऊ के प्रतिष्ठित सांध्य दैनिक अख़बार 4PM के दफ्तर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। इस अख़बार के संपादक संजय शर्मा हैं। इस हमले के बाद संपादक संजय शर्मा ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि अगर चंद लोग सोचते हैं हम ऐसे हमलों से डर जायेंगे तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है। अब हम और ताक़त के साथ ऐसे ही लिखेंगे।
4PM के दफ्तर पर हुए हमले की लखनऊ समेत देशभर के पत्रकारों ने निंदा की है। बताया जा रहा है कि हमलावर दो गाड़ियों में भरकर आए थे। ये सभी हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं।