एक महिला एंकर अपना बुलेटिन पढ़ रही थी। अचानक एक ब्रेकिंग न्यूज़ आता है और महिला एंकर भावुक हो जाती है तथा ऑन एयर ही रोने लगती है। सोशल मीडिया में महिला एंकर का न्यूज पढ़ते-पढ़ते अचानक ऑन एयर रोना चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल इजराइल के 49 साल पुराने ‘चैनल वन’ की महिला एंकर ग्वेला इवन अपना बुलेटिन पढ़ रही थी, तभी उसे पता चलता है कि ये उसका आखिरी बुलेटिन है और चैनल आज बंद हो जाएगा। ये खबर पढ़ते हुए ग्वेला खुद को रोक नहीं पाई और ऑन एयर ही रोने लगी।
खबरों के मुताबिक, इजराइल सरकार ने रिफॉर्म के तहत घाटे में चल रहे स्टेट संचालित चैनल को बंद करने का फैसला किया है। जिसके बाद इजराइल का 49 साल पुराना यह चैनल बंद हो गया है।