लखनऊ। देश के बड़े बिल्डर आम्रपाली ग्रुप के साथ मिलकर बड़ा खेल करने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों और बैंक अधिकारियों पर जल्द ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का शिकंजा कसेगा। ईडी की पड़ताल में सामने आया है कि आम्रपाली ग्रुप के ऊपर कई भुगतान बकाया थे इसके बाद भी ग्रुप को नए प्रोजेक्ट की इजाजत दे दी गई। जिन अधिकारियों ने इसमें मदद की, उन्हें कम कीमत पर आम्रपाली ग्रुप में फ्लैट दिए गए। इसके साथ ही अधिकारियों ने अपने ब्लैक मनी को भी ठिकाने लगाया। बताया जा रहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ-साथ कुछ बैंक अधिकारी भी ईडी के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक कम कीमत की गिरवी प्रॉपर्टी के ऊपर कई गुना ज्यादा लोन आम्रपाली ग्रुप को दिया गया था। लोन देने की कार्रवाई में कौन से बैंक अधिकारी शामिल है उनसे भी बहुत जल्द ईडी पूछताछ करेगी।
‘ख़बर अब तक’ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ-साथ बैंक अधिकारियों के भी इस खेल में शामिल होने के कई सबूत ईडी के हाथ लगे हैं। ईडी की जांच में पता चला है कि इन अधिकारियों को घूस के रूप में कम कीमत पर फ्लैट दिए गए और साथ ही इन अफसरों के ब्लैक मनी को भी ठिकाने लगाया गया। ये सभी अफसर अब ईडी की रडार पर आ गये हैं। बहुत जल्द इन अफसरों से भी पूछताछ होगा।