नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के एक तस्वीर पर विवाद हो गया है। इस तस्वीर में अमित शाह “हनुमान जी” के साथ-साथ “ब्रह्मा जी” के रोल में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है।
लोग इस तस्वीर पर तमाम तरह के सवाल भी उठा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने यह तस्वीर शेयर कर सवाल पूछा है कि अरविंद जी के ट्वीट को हनुमान जी से जोड़कर देखने वाले भाजपाइयों अमित शाह की वेबसाइट देखो http://static.amitshah.co.in/gallery/TheLighterSide/95.jpg …