नई दिल्ली। अमित शाह की संपत्ति में 300% का इजाफा वाली ख़बर देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों की वेबसाइट से गायब हो जाने के बाद सोशल मीडिया में हंगागा मच गया है। इस ख़बर को देश के कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों की वेबसाइट से बिना कारण बताए हटा दिया गया है। पीटीआइ के पत्रकार प्रियभांशु रंजन ने तो इसकी तुलना इमरजेंसी से करते हुए अपने एफबी वॉल पर लिखा है कि टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स, आउटलुक, दैनिक भास्कर, ZEE etc. etc. सबने अमित शाह की संपत्ति में तीन गुना उछाल वाली खबर हटा ली। सीधा कहें तो लगभग सारे न्यूज पोर्टल ने खबर हटा ली है । चैनल वालों ने दिखाया ही नहीं तो हटाने की बात कौन करे? अब भी कोई बोलेगा कि भारत में EMERGENCY जैसे हालात नहीं हैं?
ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा देश के प्रमुख अख़बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की हो रही है। दोनों ने अपने-अपने वेबसाइट से इस खबर को डिलीट कर दिया है। टाइम्स ग्रुप के हिंदी न्यूज़ पोर्टल ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘आउटलुक’ ने भी अपने वेबसाइट से खबर डिलीट कर दिया है। लोगों का कहना है कि भारतीय मीडिया का असली चेहरा अब सामने आ गया है। लोग इन बड़े मीडिया संस्थानों से सवाल पूछ रहे हैं कि सबसे सवाल पूछने वालों बताओ अमित शाह की ख़बर अपने वेबसाइट से क्यों हटा दी।