प्रेस की स्वतंत्रता के लिए ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख अख़बारों ने अपना पहला पेज ब्लैक छोड़कर सरकार द्वारा मीडिया पर लगाम लगाने की कोशिशों का विरोध किया है। अख़बारों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसे सख़्त सुरक्षा क़ानून लाए गए हैं जिससे खोजी पत्रकारिता को ख़तरा पहुँच रहा है। अख़बारों के इस अभियान ‘राइट टू नो कोएलिशन’ का दुनिया भर में लोग समर्थन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख अख़बारों ने पहले पन्ने पर सिर्फ इतना लिखा है, “जब सरकार आपसे सच दूर रखती हो, वे क्या कवर करेंगे?” अखबारों के विरोध पर सरकार का कहना है कि वह प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करता है लेकिन कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।