साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सौंदर्या को आज भी ज्यादातर लोग फिल्म सूर्यवंशम के अमिताभ बच्चन यानी हीरा ठाकुर की पत्नी के रूप में जानते हैं। बताया जाता है कि सौंदर्या इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी, पांच भाषाओं और इंडस्ट्रियों के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया। सौंदर्या साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। उनका फिल्मी करियर भी काफी अच्छा चल रहा था लेकिन इसी बीच 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या का एक प्लैन क्रैश में निधन हो गया।
सौंदर्या की मौत के बाद लोगों को यह पता चला कि वह मां बनने वाली थीं। सौंदर्या से जुड़ी इस ख़बर ने हर किसी के आखों में आंसू ला दिया था। बताया जाता है कि मौत से कुछ दिन पहले ही सौंदर्या को अनहोनी होने का पता चल गया था। कहा जाता है कि सौंदर्या के बचपन में ही एक ज्योतिष ने उनकी आकस्मिक मृत्यु की भविष्यवाणी की थी। इसके बाद उनके माता-पिता ने बेटी के लिए पूजा पाठ भी करवाया था। कहा तो यह भी जाता है कि इन्हें ड्राइविंग भी नहीं सीखने दी गई और हर समय इनके साथ एक बॉडीगार्ड भी मौजूद रहता था।
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन की) की पत्नी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सौंदर्या की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया था। सौंदर्या ने इस फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा था लेकिन इसके बाद वो किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। महज 31 साल की उम्र में सौंदर्या का एक प्लैन क्रैश में निधन हो गया। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी।