गोरखपुर। फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब गोरखपुर की बेटी प्रज्ञा मिश्रा की मदद के लिए आगे आए हैं। प्रज्ञा का फरवरी महीने में एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट की वजह से प्रज्ञा के पैर का लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया था जिसके चलते वह पिछले पांच महीने से दर्द झेल रही है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर के पादरी बाजार क्षेत्र की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा के पिता एक मंदिर में पुजारी हैं। लॉकडाउन के चलते घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। इस वजह से परिवार के लोग प्रज्ञा का सर्जरी नहीं करा पा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद के सराहनीय कार्यों को देखते हुए पिछले दिनों प्रज्ञा ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी। प्रज्ञा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सर मुझे आपकी मदद चाहिए, कृपया मेरी मदद करें, मैंने आपसे कई बार मदद के लिए अनुरोध किया है। आर्थिक रूप से मदद करके मुझे बचाएं।
प्रज्ञा के ट्वीट का जबाब देते हुए अभिनेता सोनू सूद ने लिखा है, ‘डॉक्टर से बात की है। अपनी यात्रा को भी आगे बढ़ाया है। सर्जरी अगले सप्ताह होगी।’ सोनू सूद के जबाब के बाद अपने ट्वीट में प्रज्ञा मिश्रा ने लिखा है, “मां कहती थी धरती पर कहीं भगवान हैं… आज पता चला कि सच में धरती पर @SonuSood (भगवान्) हैं। आपकी वजह से मैं अपाहिज होने से बच गई। जब सभी रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया तब आप सहारा बने सोनू भईया। मेरे पास आपको धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे आप ही ने नई जिंदगी दी है।” इसके बाद सोनू सूद ने जबाब में लिखा है,’अपाहिज कैसे होने देते आपको बहन। जल्द ही गांव में दौड़ती हुई दिखोगी।’