लखनऊ। गोरखपुर का इनकम टैक्स का एक वकील इस समय खूब सुर्खियों में है। जनचर्चा है कि इस वकील ने लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के कुछ कारोबारियों और कई भ्रष्ट अधिकारियों का करीब 80 करोड़ का कालाधन ठिकाने लगा दिया है। हालांकि इस समय वकील साहब इनकम टेक्स और दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं।
बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को पांच सौ और हजार के पुराने नोट बंद होने के बाद वकील साहब गोरखपुर के कुछ बड़े कारोबारियों के साथ मिलकर ब्लैकमनी को ठिकाने लगाने के कारोबार में जुटे थे इसी दौरान इनका एक भरोसेमंद आदमी शुक्रवार को भारी मात्रा में नगदी के साथ दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
जनचर्चा है कि वकील साहब 50 से 60 प्रतिशत कमीशन लेकर काले धन को सफेद करने के कारोबार में जुटे थे। फिलहाल वकील साहब अपने करीबी कारोबारियों के साथ फरार बताए जा रहे हैं। वकील साहब इससे पहले भी एक ट्रस्ट के जरिए अपने मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेज में काला धन खपाने को लेकर चर्चा में रहे हैं।