लखनऊ। यूपी के इलाहाबाद में अधिकारियों व कर्मचारियों के गठजोड़ से चल रहे एक बड़े खेल का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों की ओर से कराई गई आंतरिक जांच में पता चला है कि जिले के 600 सिपाही फिलहाल लापता हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी तनख्वाह तो बन रही है लेकिन तैनाती कहां है, वह क्या-क्या काम कर रहे हैं, इस बारे में विभाग को भी कुछ नहीं पता।
इस मामले में एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि जिले में पुलिसबल की उपलब्धता जांचने के लिए आंतरिक जांच कराई गई थी। इसमें पता चला है कि 600 सिपाही अपनी मूल तैनातीस्थल से गायब हैं। मौजूदा समय में वह कहां तैनात हैं या वह किस स्थान पर ड्यूटी कर रहे हैं, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। यह गड़बड़ी किस स्तर से हुई और कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू करा दी गई है।