गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज का वह बाल संहार आपको याद होगा जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अगस्त 2017 में बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उस समय इस बाल संहार के दोषी के रूप में जो सबसे चर्चित नाम सामने आया था आज 2 साल बाद यूपी सरकार की जांच रिपोर्ट के आधार पर वही ब्यक्ति डॉ. कफील खान आज खुद सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि उन मासूमों की मौत का असली गुनहगार कौन? डॉ. कफील खान एक जांच रिपोर्ट के आधार पर यह दावा कर रहे हैं कि उनके उपर जो सबसे बड़ा आरोप लगा था उससे वे बरी हो गये हैं। हालांकि सरकार की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि डॉ कफील ख़ान के खिलाफ जांच जारी है।
दरअसल डॉ कफील खान और सरकार की ओर से किये जा रहे दावों के बीच ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने यह पता लगाने का प्रयास किया है कि वास्तव में इन मासूमों की मौत का असली गुनहगार कौन है..
सबसे पहले ‘ख़बर अब तक’ का यह खुलासा देखिये..
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/403616090303090/