नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि उनके बेशक 100 मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने जो इच्छाशक्ति दिखाई, इसके लिए वो उन्हें सैल्यूट करते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया है और अब वह इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है और बॉर्डर पर पत्रकारों को ले जाकर गुमराह कर रहा है और यह दिखाने की कोशिश कर रहा कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील करके कहा है कि जिस तरह जमीन पर उन्होंने और सेना ने एकजुट होकर पाकिस्तान को मजा चखाया, वैसे ही पाकिस्तान जो भारत को झूठा बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, उसमें भी उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने बेनकाब करें। इस मामले में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है।