Lucknow News | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़े फैसले के तहत डीजीपी मुकुल गोयल को हटा दिया है। मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते डीजीपी पद से हटाया गया है। बताया जा रहा है कि इस बड़े फैसले के पीछे हाल के दिनों की घटनाएं ही बड़ी वजह हैं।
शासन ने एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को फिलहाल डीजीपी का कार्यभार सौंपा दिया है। मुकुल गोयल को पिछले साल एक जुलाई को तत्कालीन डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी बनाया गया था। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थेे। शुरू से ही उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा।