Uttar Pradesh News : विमान के शौचालय में तस्करों ने छिपाया था 50 लाख का सोना

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Lucknow News | विमान के शौचालय में तस्करों ने 50 लाख का सोना छिपाया था जिसे कस्टम विभाग की टीम ने बरामद कर लिया है। शारजाह से लखनऊ पहुंची फ्लाइट के शौचालय से कस्टम विभाग की टीम ने 50.80 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। हालांकि यह सोना कौन ला रहा था इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

ख़बरों के मुताबिक शारजाह से रविवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-1412 पहुंची। यात्रियों के उतर जाने के बाद विमान की रूटीन जांच की जा रही थी। इसी दौरान शौचालय में एक पैकेट मिला। पैकेट को टेप से चिपकाया गया था। जब इस पैकेट को खोला गया तो उसमें सोना भरा था।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शौचालय से मिले गोल्ड का पैकेट 977 ग्राम का है, जिसकी कीमत 50,80,400 रुपये है। पिछले कुछ महीनों में एयरपोर्ट पर सख्ती के कारण लगातार तस्करी का सोना पकड़ा जा रहा है। इससे पहले भी विमान के भीतर एक तस्कर कस्टम से पकड़े जाने के डर से करीब पांच किलोग्राम वजन के सोने का बिस्कुट छोड़कर भाग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *