Lucknow News | ऊर्जा गैसीफायर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अजय जायसवाल को जालसाजी के एक मामले में लखनऊ पुलिस ने जेल भेज दिया है। अजय जायसवाल गोरखपुर का रहने वाला है। अजय जायसवाल और इसके मैनेजर अमरदीप पाल के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि अजय जायसवाल को लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर पुलिस के सहयोग से सहारा स्टेट स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने के लिए अजय ने अपने पुर्दिलपुर वाले घर पर बाहर से ताला मार कर अपनी कार को बाहर खड़ा कर दिया था और खुद सहारा स्टेट स्थित मकान में छुपा हुआ था। जिस मकान से पुलिस ने अजय जायसवाल को गिरफ्तार किया है उस पर भी बाहर से ताला लटका हुआ था।
अजय जायसवाल ऊर्जा गैसीफायर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एमडी है। बताया जा रहा है कि अजय जायसवाल और इसके सहयोगी अमरदीप पाल के खिलाफ पहले भी जालसाजी के कई आरोप लग चुके हैं। कुछ दिन पूर्व गोरखपुर के एक समाजसेवी ने अजय जायसवाल और इसके सहयोगी अमरदीप पाल की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी थी। इस शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि अजय जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवार्ड दिलाने और डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर ठगी करता है। अजय के साथ कुछ रिटायर्ड अधिकारी भी इस गिरोह में शामिल हैं और इनका नेटवर्क कई प्रदेशों में फैला हुआ है।