हाल-ए-यूपी पुलिस: मऊ में सब इंस्पेक्टर का घूस लेते, कानपुर में चौकी इंचार्ज का अश्लील चैट और उन्नाव में थानाध्यक्ष के परिवार का नोटों की गड्डियों के साथ वीडियो वायरल.. दो सस्पेंड एक लाइन हाजिर

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार वायरल

UP Police News | उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन दारोगा इस समय सोशल मीडिया में खूब चर्चा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर के रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज शुभम सिंह की हो रही है। चौकी इंचार्ज का अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज शुभम सिंह एक मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे थे वहां उनको शिकायतकर्ता महिला की बेटी मिली। पूछताछ के नाम पर चौकी इंचार्ज ने बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया। नंबर लेने के बाद चौकी इंचार्ज ने युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे। व्हाट्सएप चैट में युवती से चौकी इंचार्ज ने रूम पर आने की फरमाइश की। युवती ने शुभम सिंह के अश्लील व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अश्लील चैट वायरल होने के बाद दारोगा शुभम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्नाव जिले के बेहटामुजावर थानाध्यक्ष रहे रमेशचंद्र साहनी भी इस समय खूब सुर्खियों में हैं। रमेशचंद्र साहनी के परिवार का 500 के नोटों की 27 गड्डियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बेहटामुजावर थानाध्यक्ष रहे रमेशचंद्र साहनी की पत्नी और बच्चों के गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुए। इनमें 500 रुपये की 27 गड्डियां एक बेड पर रखी हैं। बच्चे नोट की गड्डियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं। साथ में मौजूद महिला एक गड्डी को हाथ में लेकर दिखाते हुए नजर आ रही हैं। फोटो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने थानाध्यक्ष को कार्यालय तलब कर रुपयों की जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है साथ ही लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

वहीं मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने के सब इंस्पेक्टर राममूरत यादव की भी इस समय सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। सब इंस्पेक्टर राममूरत यादव का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। सब इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने चिरैयाकोट थाने के सब इंस्पेक्टर राम मूरत यादव का रिश्वत लेने वाला वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच कराई, जिसमें वह दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने राममूरत यादव को निलंबित कर दिया है और उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर राममूरत यादव मुकदमे से प्रतिवादी का नाम निकालने के लिए घूस ले रहा था जिसका वीडियो सार्वजनिक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *