लखनऊ। यूपी में पुलिस वालों पर 10 हजार रूपए की मांग न पूरा करने के कारण एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगा है। मृतक किसान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने 10 हजार रूपए की मांग की लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो एक दरोगा ने किसान की जमकर पिटाई कर दी जिससे किसान की मौत हो गई है।
यह पूरा मामला शाहजहांपुर के जैतीपुर थाने का है। ख़बरों के मुताबिक थाना क्षेत्र के गिलगांव के रहने वाले राम सेवक गुप्ता का गांव के ही एक ब्यक्ति से विवाद हो गया था जिसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था। राम सेवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के बाद दूसरे पक्ष को घर भेज दिया लेकिन राम सेवक से 10 हजार रूपए की मांग करने लगे। राम सेवक ने जब रूपए देने से मना किया तो एक दरोगा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर राम सेवक को रूहेलखंड अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने मृतक किसान के परिजनों को आश्वासन दिया है कि यदि रिपोर्ट में पिटाई से मौत की बात आती है तो दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की जाएगी।