लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। डीजीपी एके जैन ने पेपर लीक होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पेपर परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटा पहले लीक हुआ और बाजार में इसे 5-5 लाख रुपये तक में बेचा गया।
पेपर लीक होने पर भाजपा ने आयोग के चेयरमैन अनिल यादव को बर्खास्त करने तथा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।