यूपी के दो बड़े अफसरों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, सोशल मीडिया में जमकर थू-थू

लखनऊ। यूपी के दो बड़े अफसरों के बीच मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो आजमगढ़ जिले में तैनात दो अफसरों के बीच बातचीत का है। इस ऑडियो के चलते दोनों अफसरों की सोशल मीडिया में जमकर थू-थू हो रही है। लखनऊ के पत्रकार अनिल सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर इस ऑडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुनिये, यह उत्‍तर प्रदेश के दो अधिकारियों के बीच की बातचीत है, जिनकी नियुक्ति आजमगढ़ में है. दोनों अधिकारियों की मानसिकता को समझने का प्रयास कीजिये. यह समझिये कि एक आम आदमी के प्रति इन अधिकारियों का रवैया कैसा होता होगा? आम आदमी किस तरह अपनी परेशानियों को इन तक पहुंचा पाता होगा? एक एक्‍सईएन का लहजा देखिए कि आम लोगों से किस अंदाजे में बात करता होगा? बातचीत सुनकर इसका आकलन आप आसानी से कर सकते हैं, लेकिन दूसरी तरह एडीएम की तकलीफ को समझिये कि ‘सर’ नहीं कहे जाने का उनको कितना ‘दर्द’ है? ‘सर’ नहीं कहे जाने से उनका इगो इतना हर्ट होता है कि वह एक अधिकारी को पु‍लिस तक की धमकी दे डालते हैं. दरसअल, यह बातचीत अधिकारी होने की उस मानसिकता का प्रतीक है, जिसके समक्ष एक आम आदमी की कोई हैसियत नहीं मानी जाती है. ऐसे अधिकारियों से आप किसी भी सरकार में क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं? उत्‍तर प्रदेश में महत्‍वपूर्ण सीटों पर बैठे ज्‍यादातर लोग इसी ‘अहंकारी’ मानसिकता के साथ सत्‍ता-सिस्‍टम चला रहे हैं. आम आदमी रोज ऐसी स्थितियों से दो-चार होता है. सत्‍ता सिस्‍टम चलाने वालों को लगता है कि आमजन उसके रहमोकरम पर पल रहा है, वह जनता के सेवक नहीं, बल्कि पूरे सिस्‍टम के बॉस हैं. जिलों में इसी बॉस मा‍नसिकता के चलते परेशान हाल लोग लखनऊ में सीएम, मंत्री, अधिकारियों के ‘दरबार’ में ‘दरबारी’ बनकर आते हैं, लेकिन आखिर तक कुछ हल नहीं होता, और सरकारें बदल जाती है. यह क्रम चलता रहता है क्‍योंकि अधिकारी का नाम बदल जाता है, लेकिन उसकी ‘मानसिकता’ नहीं बदलती.

https://www.facebook.com/stretchmediahindi/videos/2422856717757745/

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *