Gorakhpur News | प्याज के बाद अब एक बार फिर टमाटर रुलाने लगा है। एक महीने में ही टमाटर के कीमत में 70 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। कुछ दिन पहले खुदरा बाजार में जो टमाटर 20 रुपये किलो तक बिक रहा था वह अब 90 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ खुदरा बाजार में प्याज की कीमत में भी इजाफा हुआ है। इस समय प्याज 60 से 70 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि कम आवक और ज्यादा मांग की वजह से टमाटर का भाव लगातार चढ़ रहा है।
गोरखपुर के महेवा मंडी में थोक का कारोबार करने वाले व्यापारियों के मुताबिक मांग की तुलना में आवक कम होने से टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं लगन मुहूर्त की भी शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में टमाटर की मांग और बढ़ेगी जिससे आने वाले दिनों में टमाटर के भाव में और तेजी आ सकती है।