अपने देश के हर बड़े मीडिया संस्थान के पत्रकार/प्रतिनीधि लंदन में हैं। देश के ज्यादातर मीडिया मालिकों के बंगले लंदन में है..फिर भी एकअरसे से लंदन में खुलेआम घूम रहे भगौड़े नीरव मोदी की खबर विदेशी अखबार Telegraph ने ब्रेक की..हमारी मुख्यघारा मीडिया के लिये ये वाकई आत्ममंथन का दौर है!