फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे जो अपनी मेहनत और भाग्य से इंडस्ट्री में दाखिल तो हो गए, अपनी कला से लोगों के दिलों तक भी पहुंचे, मगर उनका सफर दुर्भाग्यवश ज्यादा लंबा नहीं रहा। हालांकि आज भी लोग इन अभिनेत्रियों को याद करते हैं।
बालकनी से गिरकर दिव्या भारती की हो गई थी मौत
16 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या भारती ने 22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज भी उनकी मौत का कारण सिर्फ एक रहस्य बनकर रह गया है। दिव्या भारती की मौत पांचवी मंजिल से गिरने से हुई। अदाकारा की अचानक हुई मौत के पीछे कई अटकलें लगाई गईं। कईयों ने इसे आत्महत्या बताया। कुछ ने शराब के नशे में हुए दुर्घटना से जोड़कर देखा तो कुछ ने इसके लिए उनके पति साजिद नाडियाडवाला को दोषी बताया। कई सालों तक तहकीकात करने के बावजूद पुलिस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई और 1998 में ये केस बंद कर दिया गया।
हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी सौंदर्या की मौत
साउथ की फेमस अदाकारा सौंदर्या की मौत से भी मनोरंजन जगत सन्न रह गया था। 12 साल के करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी। 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन की) की पत्नी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सौंदर्या की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया था। उनके जाने के गम आज भी लोगों के अंदर मौजूद है।
जिया खान ने सुसाइड के जरिए खत्म की थी अपनी जिंदगी
3 जून 2013 को जिया खान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। महज 25 साल में इस अदाकारा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ब्रेकअप और अपने गिरते करियर से अदाकारा परेशान थी। डिप्रेशन में 3 जून को उन्होंने खुदकुशी कर ली। जिया की मां राबिया खान और उनके परिवार ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली को उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह बताया। जिसके बाद पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया। जिया खान के सुसाइड करने की खबर जब सामने आई, हर कोई हैरान रह गया था।