नई दिल्ली। कैंसर के इलाज में प्राकृतिक तौर पर अपनाई जाने वाली घरेलू दवा अधिक कारगर साबित होती है। हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि अंगूर का बीज सिर्फ 48 घंटे में हर तरह के कैंसर को 76 प्रतिशत तक विकीर्ण करने में सक्षम है।
अमेरिकन एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक कैसर रिसर्च के अनुसार अंगूर के बीज में पाया जाने वाला जेएनके प्रोटीन, कैंसर कोशिकाओं की विकीर्णों को नियंत्रित करने का काम करता है। जानकारों का कहना है कि अंगूर का बीज कैंसर के इलाज के तौर पर काफी कारगर घरेलु उपाय है।