कालिखो पुल सुसाइड केस में नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच की मांग

नई दिल्ली। अरुणांचल के पूर्व सीएम कालिखो पुल के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। कलिखो पुल की पत्नी डांगविमसाइ पुल ने उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात कर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर और न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच की मांग की है। डांगविमसाइ पुल ने कहा है कि चूंकि यह मामला भारत के मुख्य न्यायाधीश और एक दूसरे जज से जुड़ा है इसलिए इन आरोपों की जाँच किसी विश्वसनीय जांच दल से कराई जानी चाहिए। इस मामले की जाँच किसी सरकार के नियंत्रण वाली संस्था से नही करायी जानी चाहिए।

डांगविमसाइ पुल ने कहा है कि इनमें से अधिकतर के बारे में उनको निजी तौर पर जानकारी होने के मद्देनजर इस सुसाइड नोट को मरने वाले शख्स का हलफनामा माना जाए। चूंकि, मामला चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के एक वर्तमान जज से जुड़ा हुआ है, इसलिए जुडिशरी की स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच कोई ऐसी बॉडी न करे, जिसका नियंत्रण सरकार के हाथों में हो।

गौरतलब है कि अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने पिछले साल 9 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 60 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें सीनियर जजों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इस सुसाइड नोट में पुल ने राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर भी भ्रष्ट होने के आरोप लगाए थे। कालिखो पुल अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले से सहमत नहीं थे उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया था, सुसाइड नोट में पुल ने लिखा था कि राज्य में राष्ट्रपति शासन को लेकर उनसे और उनके सहयोगियों से संपर्क किया गया, और फैसला पक्ष में रखने के लिए करोड़ों की घूस मांगी गई थी।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *