लखनऊ। सपा एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का फेसबुक पर जबाब दिया है। देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर नोटिस का जबाब देते हुए लिखा है.. माननीय मुख्यमंत्री जी,
अन्याय और शोषण के खिलाफ, संघर्ष की कोख से समाजवादी पार्टी का और समाजवादी आंदोलन का जन्म हुआ है। डा. लोहिया और आदरणीय मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलना यदि सरकार विरोधी है तो बिना समय गवायें मेरे खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा गोरखपुर में बासुडीहा और सीसायल में गुन्डई करने वाले एस एस पी गोरखपुर और उसके थानेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए।