सर्दी के मौसम में त्वचा का रूखा और बेजान होना आम बात है। सर्दियां आते ही होंठ सूखने लगते हैं और स्किन ड्राई हो जाती है। आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि छोटे बच्चों के गाल फटे रहते हैं। ड्राईनेस की वजह से कुछ महिलाएं भी इस समस्या से परेशान रहती हैं। जिसकी वजह से दर्द तो सहना ही पड़ता है साथ ही इनकी खूबसूरती भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए लोग दिन में कई-कई बार लोशन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद ये समस्या आसानी से दूर नहीं होती है। फिलहाल इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी देंगे, जिनको आजमा कर आप चुटकियों में इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
मलाई और हल्दी
रूखी और बेजान त्वचा को चमकदार बनाने के लिए मलाई और हल्दी का फेस पैक काफी असरदार होता है। 1 चम्मच मलाई और उसमें थोड़ी हल्दी मिला कर इसे हाथों से गालों पर रब करें और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से फेस को साफ कर लें। रोजाना रात में मलाई और हल्दी का फेस पैक लगाने से रूखी और बेजान त्वचा पर निखार आ जाता है।
देसी घी-शहद
फटे गालों को ग्लोइंग और पिंक बनाने में देसी घी काफी कारगर होता है। गालों के रूखेपन को दूर करने के लिए आप कुछ बूंदें देसी घी को अपनी हथेलियों पर लें और इसमें दो बूंद शहद मिक्स कर लें। अब इन दोनों को मिला कर इससे पांच से सात मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें। इसके प्रयोग से गालों का रूखापन भी दूर होगा और स्किन में ग्लो भी आने लगेगा।