लखनऊ। यूपी के सीनियर पीसीएस अफसर के बेटे ने गर्लफ्रेन्ड को खुश करने के लिए कुछ दिनों पहले केजीएमयू के प्रोफ़ेसर डॉ. विजय कुमार सिंह को गोली मारकर लूट को अंजाम दिया था यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर से लूटपाट करने वालों में एक सीनियर पीसीएस अफसर का बेटा यथार्थ उर्फ यश भी शामिल है।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक यथार्थ उर्फ यश ठाकुर के पिता सीनियर पीसीएस अफसर हैं और वक्फ बोर्ड में तैनात हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गर्लफ्रेंड को कार गिफ्ट में देने के लिए यश ठाकुर ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान यश ठाकुर और उसके साथी आयुष रावत को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। इनके पास से पुलिस ने डॉक्टर की लूटी गई वेंटो कार बरामद किया है। यथार्थ उर्फ यश ठाकुर, गाजीपुर थानक्षेत्र का शातिर लुटेरा है। इससे पहले यश ठाकुर लग्जरी कार लूटने और हत्या की वारदात में जेल की सजा भी काट चुका है।