लखनऊ। जनसंदेश टाइम्स अख़बार के संपादक सुभाष राय से बदसलूकी मामले में आरोपित एसटीएफ इंस्पेक्टर रणजीत राय निलंबित हो गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जैसे ही पूरा मामला प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के संज्ञान में आया तत्काल आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया।
उधर अपने शुभचिंतकों का आभार जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुभाष राय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है.. “मैं अभिभूत हूँ । इतने साथियों को पास खड़े देखकर बहुत भावुक भी हूं। घटना के वक्त मैं बिल्कुल अकेला था, यह संयोग था। सब कुछ इस तरह अचानक घटा कि उस समय अपनी रक्षा के अलावा कुछ भी याद नहीं था। रक्षा भी निहत्थे केवल अपने संकल्प से, डर के बावजूद बाहर से दृढ़ दिखने की कोशिश करते हुए। लेकिन जब मित्रों को पता चला और एक साथ मेरे पक्ष में सैकड़ों आवाजें उठीं तो मेरी धड़कनें सहज हुई, लगा कि मैं एक नहीं समवेत हूँ । एक साथ इतने मित्रों ने मेरा कुशल क्षेम जानने की कोशिश की कि मेरा फोन हैंग कर गया। कुछ लोगों से बात हो पायी, कुछ से नहीं। मैंने भी बार-बार अपनी तरफ से रिंग करने का प्रयास किया। कुछ नम्बर जुड़े, कुछ नहीं जुड़ सके। देश के सुदूर क्षेत्रों से लेकर अपने शहर लखनऊ तक में जो चिंता दिखी, वह बहुत सामान्य नहीं थी। उसके आगे बड़ी से बड़ी सत्ता या शक्ति संरचना भी मुझे ध्वस्त होती नजर आती है। पत्रकारिता के क्षेत्र में पास या दूर रहकर काम करने वाले कनिष्ठ, समवय और वरिष्ठ साथियों के अलावा कला, शिक्षा और साहित्य की दुनिया में भी इस लड़ाई के समर्थन की गूंज एक बड़ी आवाज बनकर उभरी। अनेक आदरणीय और सम्मान्य लेखकों, कवियो, बुद्धिजीवियों ने इस लड़ाई में अपनी एकजुटता दिखायी है। मैं एक छोटा, अदना सा कलमजीवी अचानक आप सबके मेरी पीड़ा में शामिल होने से इतना बड़ा हो गया हूँ कि स्वयं में समा नहीं पा रहा हूँ । शुक्रिया इतना छोटा शव्द है कि इसका प्रयोग करके मैं इस आत्मीयता से कोई फासला नहीं बनाना चाहता।”