तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों पर किया हमला, देशभर में थू-थू

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने सवाल पूछने पर मीडियाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की देशभर में थू-थू हो रही है। देशभर के तमाम मीडिया संगठनों समेत अनेक नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। सोशल मीडिया में लोग तेजस्वी यादव की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों द्वारा मीडियाकर्मियों से की गयी मारपीट की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया ने निंदा की है। एनयूजेआइ की बिहार इकाई के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब दोषियों पर करवाई की मांग की है। साथ ही उपमुख्यमंत्री से इस घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।

घटना उस वक्त की है जब तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक से बाहर निकल रहे थे। सचिवालय में ही तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। बीजेपी के इस्तीफे की मांग को लेकर मीडियाकर्मी लगातार तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे थे इसी दौरान तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड और समर्थक भड़क उठे और मीडियाकर्मियों से हाथापाई करने लगे। सुरक्षाकर्मियों पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और कथित तौर पर मारपीट भी की।

bihar media attack 1

bihar media attack 2

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *