कई राज्यों में विस्तार करेगा ‘के न्यूज़’, संजय राजन बने रेजीडेन्ट एडीटर

लखनऊ से एक बड़ी खबर है। समाचार प्लस से संजय राजन ने इस्तीफा दे दिया है, उन्हें ‘के-न्यूज’ का रेजीडेन्ट एडीटर बनाया गया है। संजय राजन लखनऊ में ही बैठेंगे और चैनल को आगे ले जाने की रणनीति पर काम करेंगे। संजय राजन ‘ईटीवी’ की लान्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं, बाद में वो ‘सहारा समय’ से जुड़ गये और तकरीबन आठ साल वहां गुजारने के बाद वापस ‘ईटीवी’ में आ गये। बीते डेढ़ सालों से संजय ‘समाचार प्लस’ के साथ जुड़े थे। खबरों पर अपनी गहरी पकड़ के लिए जाने जाते संजय अब अपने पुराने अनुभवों को ‘के-न्यूज’ की बेहतरी में लगायेंगे।
सूत्र बताते हैं कि चैनेल के सीईओ मनोज दूबे ने ‘के-न्यूज’ के ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन करने का फैसला कर लिया है। इसी अभियान के तहत अनुभवी चेहरों को तवज्जो दी जा रही है और चैनेल के कन्टेन्ट को भी नये सिरे से मांजा जा रहा है। कई यूनीक कार्यक्रमों के साथ जल्द ही चैनेल नये कलेवर में आने की तैयारी कर रहा है। चैनल प्रबंधन चैनल को कई दूसरे प्रदेशों में विस्तार देने की भी रणनीति बना रहा है।
मार्केटिंग को तेज धार देने के लिए विनोद वर्मा को भी संस्थान से जोड़ लिया गया है। दैनिक जागरण, अमर उजाला, सहारा, एपीएन न्यूज सरीखे मीडिया संस्थानों के साथ जुड़े रहे विनोद भी मार्केटिंग की लम्बी पारी खेल चुके हैं।
आपको बता दें कि ‘के-न्यूज’ की शुरुआत व्यापारिक राजधानी कानपुर से सन् 2000 में लोकल चैनल के तौर पर बहुत ही छोटे स्तर पर हुई थी। मगर अपने न्यूज कन्टेन्ट और लोगों के भरोसे के चलते जल्द ही यह मामूली शुरूआत सैटेलाइट चैनल में तब्दील हो गयी और ‘के-न्यूज’  ने उत्तर-प्रदेश और उत्तराखण्ड के दर्शकों में अपना खास स्थान बना लिया। एक तरफ जहां जोर शोर से लांच हुए कई चैनेल वक्त के साथ बन्दी के दौर में पहुंच गये। वहीं छोटी शुरूआत के साथ आगे बढ़ा ‘के-न्यूज’ अब न्यूज कन्टेन्ट का बड़ा खिलाड़ी बनने जा रहा है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *