नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से प्रकाशित होने वाले स्थानीय अख़बार राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हमले में बुखारी के पीएसओ की भी मौत हो गई है और दूसरा पीएसओ गंभीर रूप से घायल है। पुलिस का कहना है कि शाम को शुजात बुखारी लाल चौक में प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने ऑफिस से कहीं इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे। तभी उन पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले के बाद बुखारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बुखारी की हत्या के बाद मीडिया जगत में शोक की लहर है। पत्रकार की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शुजात बुखारी की हत्या एक कायरतापूर्ण हरकत है। ऐसा करके हमलावरों और नफरात फैलाने वालों ने कश्मीर की आवाज को दबाने की कोशिश की है। बुखारी एक साहसी और निर्भीक पत्रकार थे। उनकी असमायिक मौत से आहत हूं।