नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की जनचर्चा तेज हो गयी है। जनचर्चा है कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से सिद्धू के फ्रंट ‘आवाज-ए-पंजाब’ को पांच सीटों पर चुनाव लड़ने और सिद्धू को पंजाब का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बन गयी है।
इससे पहले भी सिद्धू के आप में जाने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन सिद्धू ने मौका देख चौका लगाने की कोशिश की और सीएम उम्मीदवार बनाने की शर्त रखी जिसके बाद मामला अटक गया था।