लखनऊ। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आधिकारिक बयान जारी कर मायावती-अखिलेश के साथ वाले पोस्टर को फर्जी बताया है। सतीश चंद्र मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि बहुजन समाज पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।
दरअसल रविवार की देर शाम बसपा के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया गया था। पोस्टर में मायावती और अखिलेश यादव को एक साथ दिखाया गया था। अब बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आधिकारिक बयान जारी कर इस पोस्टर को फर्जी बताया है।