बड़ा खुलासाः सेंटर बनाने के लिए 3 से 5 लाख की रिश्वत लेते हैं जेडी

संधीर शर्मा। यूपी के शिक्षा माफियाओं और भ्रष्ट अफसरों के गठजोड़ पर ‘ख़बर अब तक’ आज एक और बड़ा खुलासा करने जा रहा है। ‘ख़बर अब तक’ के इस स्टिंग ऑपरेशन को देखने के बाद आज आपको यह विश्वास हो जायेगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्किल इंडिया को बर्बाद करने में सबसे अहम रोल कुछ भ्रष्ट अफसरों का है। यह भ्रष्ट अफसर बड़े पैमाने पर रिश्वत लेकर शिक्षा माफियाओं के सुविधा के हिसाब से सेंटर बनाते हैं जिससे उन्हे नकल कराने में आसानी होती है।

सबसे पहले यह स्टिंग ऑपरेशन देखिए…

हम यहां आपको बताना चाहते हैं कि महराणा प्रताप निजी आईटीआई के प्रबंधक पुरूषोत्तम यादव हैं। पुरूषोत्तम यादव यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के दो बड़े निजी आईटीआई के प्रबंधक हैं। इसके साथ ही ये शिक्षा विभाग में अच्छे पद पर भी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राज में तो इनका गजब का जलवा था। ‘ख़बर अब तक’ के पास पुरूषोत्तम यादव से जुड़ी कई अहम जानकारियां पहुंची हैं जिस पर काम चल रहा है। बहुत जल्द इनके काले साम्राज्य पर ‘ख़बर अब तक’ कुछ और बड़ा खुलासा करेगा।

https://youtu.be/nToqDVh14Mc

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *