नई दिल्ली। ‘ख़बर अब तक’ द्वारा जारी “ऑपरेशन फेक गोल्ड” का असर हो गया है। नकली हालमार्किंग रोकने के लिए सरकार अब जूलरी को भी डिजिटाइज करने जा रही है। अब मार्केट में बिकने वाली हर गोल्ड जूलरी पर बीआईएस की ओर से 9 अंकों वाला एक यूनीक आईडी नंबर दर्ज होगा। ग्राहक इस नंबर की ऑनलाइन एंट्री कर सोने की शुद्धता, वजन, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी अनेकों जानकारियां प्राप्त कर सकेगा।
बीआईएस अधिकारियों का कहना है कि इस स्कीम के लागू हो जाने के बाद हॉलमार्किंग में फर्जीवाड़ा के साथ-साथ ब्लैक मार्केटिंग पर भी लगाम लगेगा।
दरअसल ‘ख़बर अब तक’ ने 15 अगस्त को “ऑपरेशन फेक गोल्ड” नाम से एक ख़बर और स्टिंग ऑपरेशन जारी किया था। इस ख़बर के जारी होने के बाद बीआईएस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। ख़बर में हमने दावा किया था कि भारतीय मानक ब्यूरो ने सोने और चांदी की शुद्धता की परख के लिए हालमार्किंग की ब्यवस्था की है। इस समय देश के लगभग हर प्रमुख शहरों में हालमार्किंग सेंटर हैं जहां से भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस से लाइसेंस प्राप्त आभूषण विक्रेता अपने आभूषणों की हालमार्किंग करवाते हैं। इसके साथ ही साथ देश में नकली हालमार्क युक्त आभूषणों का कारोबार भी फल फूल रहा है।
Source: khabarabtak.com 22 August 2014