लखनऊ। अगले वर्ष यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूपी की योगी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो 2021 के पंचायत चुनाव में कोई भी अंगूठा टेक व्यक्ति ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख या फिर जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बन पायेगा।
सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के मुताबिक अब यूपी में भी हरियाणा, राजस्थान और उड़ीसा जैसे राज्यों की पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है। इन राज्यों में ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान से लेकर क्षेत्रीय व जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव लड़ने वालों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। यहां अलग अलग पदों के लिए कक्षा आठ से लेकर इंटरमीडिएट तक की योग्यता जरूरी है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के लिए शैक्षणिक योग्यता को अनिवार्य किया जा सकता है।