अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की सीआईडी टीम ने गांधीनगर-अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपए के घोटाले में नीसा ग्रुप के मालिक पूर्व आईएएस संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व आईएएस संजय गुप्ता ‘जानो दुनिया’ न्यूज चैनल के मालिक हैं।
संजय गुप्ता को 2011 में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का चेयरमैन बनाया गया था। विवादों में आने के बाद उन्होंने अगस्त 2013 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। संजय गुप्ता के पास गुजरात व देश के कई राज्यों में कैम्बे होटल व रिसोर्ट हैं। उन्होंने जानो दुनिया नाम से हाल ही में एक हिंदी चैनल भी खोला था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया।