यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करके सुर्खियों में आए पत्रकार प्रशांत कनौजिया एक बार फिर फंस गये हैं। इस बार प्रशांत ने सोशल मीडिया में एक विवादित फोटो शेयर किया है। इस फोटो में भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की तुलना जनरल डायर से की गयी है। जिसको लेकर देशभर में प्रशांत कनौजिया की जमकर आलोचना हो रही है। इस मामले में वाराणसी के अधिवक्ता सौरभ तिवारी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। वहीं प्रशांत के खिलाफ एक और शिकायत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव ने दिल्ली में की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पत्रकार प्रशांत कनौजिया का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया में इनके विवादित पोस्ट सुर्खियां बटोरते रहे हैं। हालांकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करके ये सुर्खियों में आए थे।