नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होते ही हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया में तो हर जगह सिर्फ नरेश अग्रवाल की ही चर्चा हो रही है। भाजपा के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि पार्टी के अंदर भी नरेश अग्रवाल का जमकर विरोध शुरू हो गया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आ रही है कि नरेश अग्रवाल के बढ़ते विरोध को देखते हुए पार्टी उन्हे बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है। नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर जिस तरह से विरोध हो रहा है उसको देखते हुए बहुत जल्द पार्टी की ओर से कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।