नई दिल्ली। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला देकर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाने वाले नैनीताल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसफ का तबादला आंध्रप्रदेश कर दिया गया है। केएम जोसफ के ट्रांसफर से मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। चीफ जस्टिस केएम जोसफ के तबादले की टाइमिंग को लेकर अब सवाल उठाये जा रहे हैं।
केरल के रहने वाले जस्टिस जोसफ अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। जस्टिस जोसफ के पिता केके मैथ्यू भी सुप्रीम कोर्ट के जज थे। उत्तराखंड के चीफ जस्टिस बनने से पहले जस्टिस जोसफ केरल हाईकोर्ट के जज थे। बेदाग करियर वाले जस्टिस जोशेफ ने 1982 में एक वकील के रूप ने अपने करियर की शुरुआत की थी।