Meerut News | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के जाने-माने डॉक्टर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गगन अग्रवाल पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। दरअसल बच्ची अपने मामा के साथ डॉक्टर के गंगानगर स्थित क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। इस दौरान इलाज के बहाने डॉक्टर बच्ची को क्लीनिक के अंदर कमरे में ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बच्ची ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया। इसके बाद मासूम के परिजन जब क्लीनिक पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्ची के आरोप को झूठा बताया।
फिलहाल इस मामले में मेरठ पुलिस ने गंगानगर थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत डॉक्टर गगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण के साथ कोर्ट में 164 का बयान भी पुलिस दर्ज करा चुकी है। पुलिस ने नामजद डॉक्टर को अभी गिरफ्तार नहीं किया है जिसको लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है। पीड़ित बच्ची की मां और नानी का आरोप है कि डॉक्टर पक्ष से धमकी मिल रही है कि अगर समझौता नहीं किया तो उनकी बच्ची का वीडियो वायरल कर देंगे।
वहीं दूसरी तरफ मेरठ के डॉक्टरों ने डॉक्टर गगन पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मेरठ के डॉक्टरों का कहना है कि डॉक्टर गगन अग्रवाल इस तरह की हरकत नहीं कर सकते। बच्ची से जांच करने के दौरान कोई महिला होनी चाहिए थी, जो नहीं है, ये गलती है, बाकी कोई लापरवाही या हरकत प्रथमदृष्टया नहीं लगती है। क्लीनिक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है। डॉक्टरों का पैनल भी इसकी जांच कर रहा है। मेरठ के डॉक्टर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गलातार मांग कर रहे हैं।