लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कई सिटिंग एमपी और एमएलए 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए वे लगातार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में है यह खुलासा खुद अखिलेश यादव ने किया है। कानपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे के विवाह समारोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कई सांसद और विधायक उनके संपर्क में हैं।
चाचा शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा व राजा भैया के दूसरी पार्टी बनाने पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की अभी कितनी बी, सी और डी पार्टियां आएगी लेकिन हम इसकी परवाह नहीं करते हैं। बिहार में यशवंत सिंहा और शत्रुघ्न सिन्हा संपूर्ण क्रांति की बात कह रहे है। यही स्थिति जेपी आंदोलन के समय भी थी और तब भी महंगाई व बेरोजगारी चरम पर थी। तब संपूर्ण क्रांति का नारा दिया गया था लेकिन इस बार नारा है भाजपा का संपूर्ण सफाया।