लखनऊ(बी.के.सिंह)। पान मसाला उत्पादकों और अफसरों की साठगांठ से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद टैक्स चोरी में सहयोग करके मोटी कमाई करने वाले कुछ भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल वे इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
दरअसल पान मसाला उत्पादकों और उत्पाद शुल्क विभाग की साठगांठ की शिकायत उत्पाद शुल्क महानिदेशालय दिल्ली में की गई थी जिसके बाद शनिवार को उत्पाद शुल्क महानिदेशालय की एक टीम ने कमला पसंद पान मसाला और दबंग पान मसाला की लखनऊ स्थित फैक्ट्रियों में छापेमारी की तो पूरा सच सामने आया। बताया जा रहा है कि पान मसाला उत्पादकों ने मशीनों की स्पीड से छेड़छाड़ करके बड़े पैमाने पर उत्पाद शुल्क विभाग को चूना लगाया है। इस पूरे खेल में विभागीय अधिकारी भी शामिल हैं जिन पर जांच की तलवार लटक रही है।
उत्पाद शुल्क विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक पान मसाला बनाने वाली मशीनों का प्रोडक्शन रिकॉर्डर उत्पादन का आधा ही शो कर रहा था जिससे हर महीने करोड़ों की टेक्स चोरी की जा रही थी।