लखनऊ। यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने फरियादियों से रिश्वत लेने के आरोप में लखनऊ के पांच थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है। इन थानेदारों पर फरियादियों से केस दर्ज करने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने गोमतीनगर, पीजीआई, हसनगंज, आशियाना और आलमबाग के कोतवाल को भ्रष्टाचार के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन थानेदारों के खिलाफ केस दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेने के लगातार आरोप लग रहे थे जिसके बाद इनको लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब इस मामले में जांच के बाद आगे इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि घूस लेते कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी ने यह एक्शन लिया है।