लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल दिया है। यूपी सरकार के नाम बदलने के प्रस्ताव को राज्यपाल राम नाईक ने भी मंजूरी दे दी है। योगी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब “अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम” हो गया है।
गोमती नदी के किनारे बने इस खूबसूरत स्टेडियम में कल भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी 20 मैच होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह 11:00 बजे इस स्टेडियम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल राम नाईक रात में पुरस्कार वितरण में शामिल होंगे।