लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक हिन्दी दैनिक अख़बार में बतौर ब्यूरो चीफ काम करने वाले तरूण मिश्रा की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वे सुल्तानपुर में अपने मामा के घर से वापस अंबेडकर नगर जा रहे थे।
पत्रकार तरूण मिश्रा अंबेडकर नगर के हंसवर थाना क्षेत्र के तरौली गांव के रहने वाले थे। तरूण मिश्रा की हत्या के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।